क्या आप जानते हैं जब हॉलीवुड में कोई फिल्म बनाई जाती है तो उसे भारत में या किसी दो अलग देश में प्रसार करने के लिए दूसरी भाषाओं में डब किया जाता है । ऐसे ही भारत में भी हॉलीवुड की फिल्मों को हिंदी में डब किया जाता है , हिंदी के अलावा भी देश भर में कई भाषाओं में हॉलीवुड की फिल्में डब की जाती है । जैसे तमिल , तेलुगू , कन्नड़, बंगाली वह पंजाबी मैं भी डब किया जाता है । डबिंग करने के बाद अलग-अलग भाषाओं में थियेटरों में फिल्में लगाई जाती है , ऐसे ही भारत के बड़े हिस्सों में हिंदी भाषा में फिल्में लगाई जाती है । हिंदी डबिंग की बात की जाए तो डबिंग के मामले में राजेश खट्टर सबसे ऊपर माने जाते हैं । इन्होंने कई हॉलीवुड सुपर स्टारों को अपनी आवाज दी है । जिनमें टॉम हैंक्स , निकोलस केज , ड्वेन जॉनसन द रॉक । जैसे बड़े बड़े सुपरस्टार भी हैं । लेकिन भारत में सबसे ज्यादा राजेश खट्टर की आवाज को मार्वल आयरन मैन टोनी स्टार्क की आवाज भारत में पसंद की गई जिसका हॉलीवुड में किरदार रॉबर्ट डॉउनी जूनियर ने निभाया था ।
रॉबर्ट डॉउनी जूनियर का टोनी स्टार्क रोल भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया और इस पसंद में सबसे बड़ा हाथ राजेश खट्टर का रहा जिन्होंने टोनी स्टार्क को अपनी आवाज दी ।
एक दूसरे किरदार भी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया । यह किरदार था वार्नर ब्रॉस प्रोडक्शन मैं बनी फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन जैक स्पैरो का रोल हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप ने निभाया है इस किरदार को भी राजेश खट्टर ने 4 फिल्मों में अपनी आवाज दी जिसे पूरे भारत में पसंद किया गया । इस पिक्चर के पांचवे संस्करण में अरशद वारसी ने जॉनी डेप को अपनी आवाज दी जिन्होंने जैक स्पैरो का रोल निभाया है ।
Post a Comment