दुनिया भर में जारी काले गोरे के भेद भाव का  असर भारत में भी पड़ा है , बॉलीवुड के कई सितारों ने इसके खिलाफ अपना अपना सुझाव रखा है । परंतु कुछ बॉलीवुड सितारों ने अपने ही लोगो यानी उनके साथ काम करने वालो से यह सवाल  पूछें है कि जब वह एक तरफ काले से गोरे होने की क्रीमस का एड कर पैसे कमाए हैं तो वह आज काले गोरे के भेद भाव म क्यों खड़े हो रहे है । आपको बता दें बॉलीवुड कहीं हीरोइनों ने फेशियल क्रीम का ऐड करके पैसे कमाए हैं और वही वक्त चल रही दुनिया में काले गोरे के भेदभाव में अश्वेत लोगों का समर्थन कर रहे हैं । और दूसरी तरफ यह काले से गोरे होने का राज बता रहे हैं यह कैसी दोहरी जिंदगी जी रहे हैं बॉलीवुड के स्टार्स । 

भारत की जनता के सवाल 

जिस तरह जॉर्ज फ्लोएड की अमेरिका में हत्या कर दी गई इसी तरह कुछ समय पहले पालघर महाराष्ट्र में भी दो साधुओं की हत्या कर दी  थी । इसमें कई हिंदू समुदाय के लोग बॉलीवुड सितारों से यह पूछ रहे हैं कि जब आप लोग अश्वेत लोगों की मृत्यु पर अपना दुख जताते हो तब आप लोग किसी साधु संतों की मृत्यु पर अपना दुख क्यों नहीं  जताते हो । जबकि वह तो भारत की बात है , अगर इस बात में देखा जाए तो यह सत्यता है क्योंकि आज तक कई बार किसी साधु संत को मारा जाए , न्यूज़ मीडिया में सिर्फ इस खबर को दिखाया जाता है यह नहीं दिखाया जाता कि किसी सितारे ने इस बात का  दुख जताया  हो । 
बॉलीवुड सितारों को किस बात का डर है , जो ये लोग कभी भी इस बात का जवाब देने को तैयार नही है । 

आपको बता दें बॉलीवुड हीरोइन कंगना रनौत ने यह बात बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ में पूछी कि  बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स आखिर किस तरह का अपने मन मे भेदभाव लेकर चल रहै है । वो अमेरिका में होरहे भेदभाव के खिलाफ है परंतु वह अपने देश म हो रहे भेदभाव के खिलाफ कुछ बोलने को तैयार नही है । 

No comments