When Indian government banned many apps from China , liberals stand against govt that India why did not also ban Pubg officially . And now finally Indian govt banned many apps again all over the country . Pubg mobile also got banned with all those apps . 
Pubg mobile gave many Indian youtubers a kick start in gaming like Dynamo gaming , mortal and many others . Pubg mobile game gave many data leaks of Every one who is playing that game at basis and this games addiction was at very high in India . That one 15 year boy from Punjab also spend his father's 15 lakhs purchasing game files and equipment . 
जब भारत सरकार ने चाइना के बहुत सारे ऐप्स इंडियन प्लेस्टोर पर बैंड किए थे तब लिबरल यह कह रहे थे ,  कि क्या भारत सरकार में पब्जी मोबाइल गेम को बैन करने की क्षमता नहीं है ।  और आज भारत सरकार ने चाइना के बहुत सारे ऐप्स फिर से बैन कर दिए और साथ में पबजी मोबाइल गेम भी बैन कर दिया गया है।  पब्जी मोबाइल में देशभर में कई यूट्यूबर को सहारा दिया था । जैसे कि डायनेमो गेमिंग , मॉर्टन अथवा बहुत सारे अलग-अलग यूट्यूबर । पबजी मोबाइल डाटा लीक का अब तक का सबसे बड़ा चाइनीस सहारा माना जा रहा है । पबजी मोबाइल ने यूथ यानी युवा बच्चों को इस गेम की ड्रग जैसी लत थी । यहां तक की एक 15 साल के बच्चे ने अपने पापा के बैंक अकाउंट से गेमिंग के अंदर की चीज खरीदने के लिए 1500000 रुपए तक खर्च कर दिए थे । 

No comments