Here is the list of 5 most Successful bollywood stars male after 90s in the industry , though there are many of them who make there mark in the Industry but I have picked only top 5.

इस ब्लॉग में आज बॉलीवुड के ऐसे 5 स्टार्स के बारे में जिन्होंने बाहरी होकर बॉलीवुड में नाम कमाया , इस लिस्ट में सबका नाम नही है पर जो इंडस्ट्री में टॉप 5 स्टार्स सफलता के मामले में है , उनको दर्शाया गया है। 

5. John abraham . जॉन अब्राहम । 
John is one of the most successful actor in the industry he is an outsider though able to make his name and fame In the country well. His is better known as an action hero of the industry. Though he also a series of great action films like force , dhoom balta house and many more. 

जॉन अब्राहम बॉलीवुड में एक सफल कलाकार के रूप में उभरकर सामने आए है , यह एक आउटसाइडर है । और इनको बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहलाते है। इनकी कई एक्शन फिल्मों में फ़ोर्स , धूम और बाटला हाउस जैसी फिल्में आती है । 

4. Ranveer singh. रणवीर सिंह। 
Ranveer singh made his debut in band baaja baarat with Anushka sharma. 
Though he was a son of  millionaire studied his acting from a abroad. He have no filmy background with him so he is technically am outsider. With a great fame in country.
रणवीर सिंह ने अपना डेब्यू बैंड बाजा बारात से अनुष्का शर्मा के साथ किया था । रणवीर एक करोड़पती के बेटे है । पर वह देखा जाए तो एक आउटसाइडर है , अपनी फिल्मों  से इन्होंने देश भर में अच्छा नाम कमा लिया है। 

3. Shahid kapoor. शाहिद कपुर । 
Yes he is a kapoor but he is not a son of any big superstar started his carrier as a background dancer Shahid kapoor has come a long way. And now he is one of the Successful film actor and star all over the country. 
हा शाहिद एक कपूर है पर वह किसी बड़े सुपरस्टार के बेटे नही है । अपने बॉलीवुड कररयर की शुरुवात एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में कई थी। इन्होंने काफी लंबा सफर तय किया है । और आज शाहिद बॉलीवुड के सफलतम कलाकारों में से एक है। 
2. Akshay kumar. अक्षय कुमार। 
One of the most successful  star of the bollywood industry Akshay kumar is also an outsider. From past decades he have a record of most no. Of successful films both with reviews and with box office collection. Started his carrier in past 90s. 
भारत के मोस्ट सफल बाहरी कलाकारों में दूसरे नंबर पर आने वाले स्टार है अक्षय कुमार। बॉलीवुड में पिछले 10 सालों में अक्षय ने सबसे ज़्यादा फिल्मे करी है । इनकी फिल्मे बॉक्स आफिस पर भी और रीव्यूज धम्माल मचा कर रखती है। इनके फ़िल्म कररयर की शुरुवात 90 के दशक में हुई थी। 
1. Shahrukh khan. शाहरुख खान। 
Yes of course he comes at no. 1 one of the most Successful and richest actor of the world. Shahrukh khan is an outsider in bollywood no filmi background no godfather in the industry the king khan is the example of never give up and you can hunt your goal he made  his debut in early 90s and now have a network of  $600m. 
जी हा पहले नंबर पर शाहरुख खान आत है , बॉलीवुड के सबसे सफलतम आउटसाइडर है शाहरुख खान । और दुनिया के सबसे सफल एक्टर में सबसे ऊपर आते है। इन कोई भी फिमी बैकग्राउंड नही है , ना ही इनका कोई गॉडफादर है। और ये एक उदाहरण है कभी हार न मानने का। इन्होंने अपने डेब्यू 90 के दशक के शुरुआती साल में किया था। और आज शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स है और इनकी नेट वर्थ करीब 8000 करोड़ रुपए है या 600 मिलियन डॉलर है। 

Note : list only clarifies actors after 90s. 

No comments